इन देशों में नागरिकों से नहीं लिया जाता टैक्स

भारत में  केंद्रीय बजट 2024-25 वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के द्वारा पेश कर दिया गया है

लेकिन क्या आप जानते हैं दुनिया के कई ऐसे देश हैं जहां या तो कम टैक्स वसूला जाता है या टैक्स नहीं लिया जाता है  

इस लिस्ट में पहला नाम भार के दोस्त यूएई का आता है, यहां के नागरिक व्यक्तिगत रूप से कोई टैक्स नहीं देते 

दूसरे नंबर पर बहरीन का नाम आता है, सरकार यहां के नागरिकों से भी किसी तरह का टैक्स नहीं वसूलती

इस सूची में कुवैत का नाम भी आता है, यहां के नागरिक व्यक्तिगत रूप से कोई टैक्स नहीं देते 

द बहमास और सऊदी अरब के नागरिकों को भी टैक्स देने की जरूरत नहीं पड़ती