दिमाग में नकारात्मक विचार भर जाएं तो इन्हें कैसे निकालें
निगेटिव थॉट्स दिमाग पर इतने ज्यादा हावी हो जाते हैं की दिनभर वो ही चलते रहते है,इससे मेंटल हेल्थ पर बुरा असर पड़ता है
दिनभर दिमाग में निगेटिव थॉट्स चलने की वजह से किसी काम में मन भी नहीं लग पाता है
अगर आपके साथ भी यही समस्या है, तो आपको कुछ टिप्स बताते हैं जिससे आप निगेटिव थॉट्स को दिमाग से निकाल सकते हैं
निगेटिव थॉट्स को हमेशा के लिए दूर करने के लिए आपको मेडिटेशन रोजाना करनी चाहिए
आपके आसपास कई लोग ऐसे होते हैं,जो नकारात्मक सोच रखते हैं, उन लोगों से आपको दूरी बनाकर रखनी चाहिए
किताबें पढ़ने की आदत को आपको डालना चाहिए. इनको पढ़नेसे दिमाग में अच्छे विचार आते हैं
आपको खाली समय में अपने पसंद की चीजों को करना चाहिए
नकारात्मक विचार आएं तो आपको तुरंत किसी न किसा काम में खुद को बिजी कर लेना चाहिए