ऐसे आ रहा पेशाब तो मतलब किडनी खराब!
पेशाब में झाग आने का सबसे बड़ा कारण किडनी रोग हैं, जब हमारी किडनी फिल्ट्रेशन का काम ठीक से नहीं कर पाती है, तो पेशाब में झाग आने लगते हैं
पेशाब के रास्ते में इन्फेक्शन होने पर भी पेशाब में झाग की समस्या हो सकती है
डायबिटीज होने पर पेशाब में झाग के लक्षण दिखाई दे सकते हैं। हालांकि सभी मरीजों में यह लक्षण दिखेंगे ऐसा जरूरी नहीं है
बड़ा हुआ ब्लड प्रेशर हमारी किडनी फंक्शन को बिगाड़ देता है, जिससे हमारे पेशाब में झाग की समस्या हो सकती है
शरीर से एक्स्ट्रा प्रोटीन को बाहर करने का काम हमारी किडनी करती है, लेकिन जब प्रोटीन ज्यादा बनने लगता है, तो हमारे पेशाब में झाग आने लगता है
शरीर में पानी की कमी होने पर भी पेशाब में झाग की समस्या हो सकती है, इसके साथ ही यूरिन का रंग भी पीला हो जाता है
जब हमारा वीर्य बाहर निकलने की जगह वापस मूत्रमार्ग में चला जाता है, तो भी पेशाब में झाग का कारण बन जाता है
कुछ एलोपैथी की दवाओं के कारण भी हमारे पेशाब में झाग की समस्या हो सकती है