अगर आपके फोन में दिख रही ये ग्रीन लाइट तो हैक हो चुका आपका फोन
आजकल फोन में जरूरी फोटो, वीडियो, मैसेज, और बैंकिंग ऐप्स होते हैं। इनके हैक होने पर बड़ा खतरा हो सकता है।
फोन की सुरक्षा के लिए लोग अलग-अलग टिप्स और हैक्स का पालन करते हैं।
आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि आपका हैंडसेट हैक हुआ या नहीं.
यह विशेष "ग्रीन डॉट" आपको यह बताता है कि कोई हैकर आपके फोन में माइक या कैमरा का उपयोग तो नहीं कर रहा
अपने एंड्रॉयड फोन में ऐप्स की परमिशन देखें। संदिग्ध ऐप को चेक करें।
आप देख सकते हैं कि कौन-कौन से ऐप आपके माइक या कैमरे का एक्सेस कर रहे हैं।
अगर किसी हैकर्स ने आपका हैंडसेट हैक कर लिया. इसके बाद वह आपके कैमरा या माइक का एक्सेस कर रहा है.
ऐप की परमिशन देखें, वहां संदिग्ध ऐप को चेक करें. इतना ही नहीं, ये भी देख सकते हैं कि कौन कौन से ऐप माइक या कैमरे का एक्सेस कर रहे हैं
अगर किसी ऐप ने गैर जरूरी परमिशन ली है, तो उस ऐप की परमिशन को रेस्ट्रिक्टेड कर सकते हैं या फिर उस ऐप को अनइंस्टॉल कर सकते हैं.
साइबर क्रिमिनल्स से जब लगातार रुपयों की डिमांड होती रही, तब विक्टिम को पता चला कि वह साइबर फ्रॉड का शिकार हो चुका है.