कान में कीड़ा घुस जाए तो उसे कैसे निकालें? जानिए

बारिश के मौसम में ज्यादातर घरों में कीड़े बहुत संख्या में आ जाते हैं

कीड़ों का बच्चों के कान में जाने का खतरा ज्यादा होता है

हालांकि कई बार खेल-खेल में कीड़ा कान में घुस जाता है

कीड़ा जाता महसूस होने पर उसमें उंगली या कोई तीली न डालें

आइए जानते हैं कि कान में कीड़ा घुस जाए तो उसे कैसे निकालें

कीड़ा जाने के बाद बच्चों को अंधेरे कमरे में ले जाकर कान के बाहर रोशनी दिखाएं

कई बार कीड़ा रोशनी देख कर बाहर आ जाता है

आप कान में नॉर्मल मस्टर्ड, ऑलिव ऑयल और सरसों का तेल डाल सकते हैं

ऑयल डालने के बाद ऑक्सीजन नहीं मिलता है और कीड़े मर जाएंगे या बाहर निकल जाते हैं