फोन हो जाए चोरी तो कैसे ब्लॉक कराएं UPI ID? जानें प्रोसेस

यूपीआई का इस्तेमाल आज पूरा देश कर रहा है,छोटी दुकान से लेकर बड़े मॉल तक में यूपीआई यूज हो रहा है

डिजिटल पेमेंट जितना आसान है, उतना ही जोखिमभरा भी है

देश में हर रोज हजारों स्मार्टफोन चोरी होते हैं और लगभग सभी फोन में यूपीआई एप रहता है

फोन के चोरी हो जाने पर यूपीआई का गलत इस्तेमाल और खाता खाली होने का डर रहता है

अगर किसी व्यक्ति का मोबाइल चोरी हो जाता है या खो जाता है तो वह सुरक्षा की दृष्टि से अपनी यूपीआई आईडी ब्लॉक करवा सकता है

इसके लिए 1800-419-0157 (गूगल पे), 08068727374 (फोन पे) या 01204456456 (पेटीएम) पर फोन करना होता है

जिसके बाद कस्टमर केयर अधिकारी संबंधित व्यक्ति की जानकारियां वेरिफाई कर यूपीआई आईडी को ब्लॉक करता है