बारिश के मौसम में डेंगू, मलेरिया से कैसे बचें? जानिए

1.  अपने घर में और मोहल्ले में पानी जमा न होने दें क्योंकि ये मच्छरों का परफेक्ट ब्रीडिंग ग्राउंड होता है

2. तालाब और फाउटेन में ऐसी मछलियां रखें जो मच्छरों के लार्वा को खा जाती हैं

3. अक्सर घर के छत पर पानी की टंकी को खुला छोड़ देते हैं, इससे मच्छरों को पनपने का मौका मिल जाता है

4. दिन हो या रात, जब भी सोने जाएं, बिस्तर पर मच्छरदानी जरूर लगाएं

5. कूलर में डेंगू के मच्छर जमा होते हैं, इसलिए इसकी नियमित सफाई जरूरी है, या फिर इसमें 2 बड़े चम्मच मिट्टी का तेल मिला लें

6. पहने बरसात के मौसम में ऐसे कपड़े पहने जिसके जरिए हाथ और पैर पूरी तरह ढके जा सकें

7. कई बार घर के गमले में पानी जमा हो जाता है, इसे नियमित रूप से बदलें

8. स्थानीय प्रशासन की मदद से अपने मोहल्ले में फॉगिंग जरूर कराएं

9. आजकल बाजार में कई तरह के मॉस्किटो रैकेट मौजूद हैं, इनसे मच्छरों का सफाया करें