कितनी है धरती की उम्र?
पृथ्वी पर इंसान सालों से रहते आए हैं, लेकिन क्या आपको पता है इसकी असली उम्र कितनी है
धरती की सही उम्र जानने को लेकर वैज्ञानिक सालों से रिसर्च में लगे हैं
सबसे सटीक थ्योरी के अनुसार धरती की आयु 4.54 अरब वर्ष है
रिसर्च के मुताबिक, धरती का निर्माण 4.6 अरब वर्ष पहले धूल और गैस के मिश्रण से हुआ था
हालांकि एक नए रिसर्च में पृथ्वी की उम्र 4.6 अरब से 7 करोड़ कम होने का दावा किया गया है
वहीँ, पृथ्वी पर गिरे उल्कापिंडो से प्राप्त डाटा से इसकी उत्पत्ति काल में इस अंतर का पता लगा है