ब्रिटेन के प्रधानमंत्री को कितनी सैलरी मिलती है? जानकर रह जाएंगे दंग
भारतीय मूल के ब्रिटेन के प्रधानमंत्री और कंजर्वेटिव पार्टी के नेता ऋषि सुनक ने अपनी हार मान ली है
अब उन्हें प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा देना होगा। उनके स्थान पर यूके में लेबर पार्टी कीर स्टार्मर पीएम बनेंगे
ऐसे में आइए जानते हैं कि ब्रिटेन में प्रधानमंत्री का वेतन कितना है और यह भारत के प्रधानमंत्री के वेतन से कितना अधिक है?
ब्रिटिश पीएम को सालाना 1 करोड़ 73 लाख 44 हजार रुपए सैलरी मिलती है
जिसमें से 83 लाख 72 हजार रुपए उन्हें सांसद के तौर पर दिए जाते हैं
भारत के प्रधानमंत्री की सैलरी ब्रिटिश पीएम से भी कम है
भारत में देश के प्रधानमंत्री पद पर आसीन व्यक्ति को हर महीने 1 लाख 66 हजार रुपए सैलरी मिलती है
इसमें 50 हजार रुपए बेसिक सैलरी, 3 हजार रुपए अलाउंस, 45 हजार रुपए संसदीय भत्ता और 2 हजार रुपए डेली अलाउंस शामिल है
इस हिसाब से पीएम को सालाना करीब 19,92,000 रुपए सैलरी के तौर पर मिलते हैं।