Saving account में कितने पैसे रख सकते है आप 

भारतीय आयकर अधिनियम के अनुसार, बचत खाते में 1 साल में 10 लाख रुपये या उससे अधिक नकद जमा करते हैं तो अधिकारी को इसकी जानकारी देनी पड़ेगी। 

वही, चालू खाते की सीमा 50 लाख रुपये है।

नकद निकासी के मामले में धारा 194N के तहत TDS के नियम लागू होते हैं।

अगर आप एक साल में 1 करोड़ रुपये से अधिक रुपये निकलते है तो 2% TDS कटता है। 

आयकर अधिनियम की धारा 269ST के अनुसार, एक बार में 2 लाख रुपये या उससे अधिक नकद प्राप्त करने पर जुर्माना देना होगा। 

अगर आप 20,000 रुपये से अधिक का नकद ऋण 1 साल में लेते हैं या चुकाते हैं, तो आपको ऋण राशि के बराबर जुर्माना देना होगा। 

नवीनतम आयकर नियमों के बारे में अपडेट रहना जरुरी है, ये सभी जुर्माने तब देने होंगे जब आपका TDS नहीं काट रहा होगा।