एक AC कितने साल तक चलता है?  कितनी होती है लाइफ

इन दिनों एयर कंडीशनर यानी AC में आग लगने के कई मामले आए हैं

एसी में आग लगने के कुछ हालात होते हैं, इसका मुख्य कारण लीकेज और समय पर उसकी सर्विसिंग न करवाना है

क्योंकि जिस साल आप नया एसी खरीदते हैं, उसे सर्विस या मेंटेनेंस की जरूरत नहीं होती

ऐसे में सवाल यह है कि एक एसी को कितने साल तक इस्तेमाल किया जा सकता है

आप एक एसी को कम से कम 10 साल तक इस्तेमाल कर सकते हैं

आप विंडो एसी को आसानी से 8 से 10 साल तक इस्तेमाल कर सकते हैं

वहीं, स्प्लिट एसी को आप 10 से 15 साल तक इस्तेमाल कर सकते है

वहीं एसी की समय पर सर्विसिंग और उसका मेंटेनेंस करते हैं, तो उसे लंबे समय तक इस्तेमाल किया जा सकता है

वहीं, अगर आप एसी की समय पर सर्विसिंग नहीं करवाते हैं, तो ब्लास्ट और आग जैसी दुर्घटनाएं हो सकती हैं