कितने तरह के होते हैं नरक, सुनकर कांप जाएगी आपकी रूह

हिंदू धर्म में मान्यता है कि जो लोग भी पाप करते हैं, मरने के बाद उन्हें नरक में भेजा जाता है 

बता दें कि नरक में आत्मा को बहुत ही बुड़ा कष्ट दिया जाता है, आइए बताते हैं कि कितने तरह के नरक होते हैं 

रौरव नरक 2 हजार योजन में फैला हुआ है, जो गहराई में गड्ढा और  दहकते हुए अंगारों से भरा हुआ है

महारौरव नरक 5 हजार योजन में फैला हुआ है, इस नरक में पापी लोगों को वर्षों तक कष्ट भोगना पड़ता है

अतिशीत नरक में भयंकर ठंड होती है, आत्माएं यहां ठंड नें कई कष्ट झेलते हैं 

निकृन्तन नरक में पहिए जैसे चक्र में पापी को बांध दिया जाता है, 

अप्रतिष्ठ नरक में आत्माओं को असहनीय कष्टों को झेलना पड़ता है

असिपत्रवन नरक हजार योजन में फैला हुआ है, जिसमें आतमाएं आग और तपिश से जलते रहते हैं