हिंदू धर्म में मान्यता है कि जो लोग भी पाप करते हैं, मरने के बाद उन्हें नरक में भेजा जाता है
बता दें कि नरक में आत्मा को बहुत ही बुड़ा कष्ट दिया जाता है, आइए बताते हैं कि कितने तरह के नरक होते हैं
रौरव नरक 2 हजार योजन में फैला हुआ है, जो गहराई में गड्ढा और दहकते हुए अंगारों से भरा हुआ है
महारौरव नरक 5 हजार योजन में फैला हुआ है, इस नरक में पापी लोगों को वर्षों तक कष्ट भोगना पड़ता है
अतिशीत नरक में भयंकर ठंड होती है, आत्माएं यहां ठंड नें कई कष्ट झेलते हैं