ईरान में कितनी बदतर है महिलाओं की जिंदगी

ईरान में महिलाओं के लिए कपड़ों को लेकर सख्त नियम है, जिसको नहीं मानने पर सजा भी मिलती है 

वहीं कुछ नियम  बाहर से आने वाली फीमेल टूरिस्ट्स के लिए भी है, जिसे मानना बेहद जरूरी होता है  

ईरान की महिलाओं को अक्सर  कुर्ता सेट से लेकर जींस-कुर्ती और लॉन्ग कवर्ड ड्रेसेस में देखा जाता है 

यहां की महिलाओं को ऐसा कपड़ा पहनना मना है जिसमें उसके लेंथ छोटे हों या जिसमें शरिर दिख रहा हो 

वहीं यहां की महिलाओं को हिजाब भी पहनना जरूरी होता है, अगर फीमेल टूरिस्ट भी हैं तो उन्हें अपने सिर को ढकना होगा 

अगर ईरान की महिला इस नियम का पालन नहीं करती हैं तो उन्हें 10 साल की सजा हो सकती है 

वहीं जुर्माने के तौर करीब 7,08,207 रूपये महिलाओं को मियम का पालन न करने के लिए देना होगा