पद्मावती से भी खूबसूरत थीं उनकी मां, क्यों दिया था देवर को जहर?

चित्तौड़ के राजा रतन सिंह की पत्नी रानी पद्मावती के बारे में तो हर कोई जानता होगा।

पद्मावती की सुंदरता से मुग्ध होकर अलाउद्दीन खिलजी ने चित्तौड़ पर आक्रमण कर दिया।

आज हम बात कर रहे हैं रानी पद्मावती की मां रानी चंपावती के बारे में जो उनसे भी ज्यादा खूबसूरत थीं।

रानी चंपावती ने अपनी पवित्रता साबित करने के लिए अपने जीजा को जहर दे दिया था।

ओरछा के 5वें राजा बीर सिंह देव बुंदेला के 8 पुत्र थे। उन्होंने अपनी गद्दी अपने बड़े बेटे जुझार सिंह को सौंप दी।

बीर सिंह के सबसे छोटे बेटे हरदौल की 24 वर्ष की आयु में उसकी भाभी चंपावती द्वारा जहर देने से मृत्यु हो गई।

रानी चंपावती ने 6 वर्ष की उम्र से ही हरदौल का पालन-पोषण किया था। हरदौल भी अपनी भाभी को अपनी मां के समान मानते थे।

जब हरदौल अपनी शिक्षा पूरी करके लौटे तो उनका जोरदार स्वागत हुआ।

इसके बाद महल का षडयंत्रकारी हरदौल और चंपावती के रिश्ते पर कीचड़ उछालकर राजा जुझार सिंह के कान भरता है।

राजा उसकी बातों से प्रभावित हो जाता है और अपनी रानी को हरदौल को खीर में जहर देने का आदेश देता है।

हरदौल अपनी भाभी की पवित्रता को साबित करने के लिए हंसते-हंसते जहर मिली खीर खा लेता है और वीरगति को प्राप्त हो जाता है।