यहां शादी से पहले मर्दों को साबित करनी पड़ती है अपनी ताकत
अफ्रिका में ऐसी जनजाती है जिनके बारे में सुनकर आको हैरानी होगी
यहां फुलानी नाम की एक जनजाती है, जिसमें शादी करने के लिए मर्दों को दर्द सहन करना पड़ता है
जानकारी के मुताबिक ये जनजाती नाइजीरिया में रहती है
इस जनजाति में एक ऐसा उत्सव मनाया जाता है, जिसमें कुंवाड़े लड़कों को मारा जाता है
इस उत्सव में ये तय किया जाता है कि किस पुरूषों को उन के मव मुताबिक लड़की मिलेगी
इस उत्सव में कुवाड़े लोग इकट्ठा होते हैं और बड़े-बुजुर्ग उन्हें पीटते हैं
इसमें जो भी युवक दर्द सह नहीं पाता है उसे शादी के लिए उपयोगी नहीं माना जाता, उसे कमजोर समझा जाता है
मान्यता है कि जो पुरूष जितना दर्द सहेगा, वो उतना ही अपनी पत्नी को प्यार करेगा