यहां है दुनिया का सबसे ऊंचा पेड़,जानें

अमेरिका के कैलिफोर्निया में दुनिया का सबसे ऊंचा पेड़ है.

इस पेड़ का नाम ह्यपेरियन है, जोकि रेडवुड नेशनल पार्क में स्थित है.

इस पेड़ की ऊंचाई का बात करें तो 116 मीटर लगभग 379.7 फीट है.

लगभग 600 से 800 साल के बीच इस पेड़ की उम्र बताई जाती है.

इस पेड़ को साल 2006 में खोजा गया.

वहीं यह पेड़ गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी दर्ज है.

लगभग 20 टन यह पेड़ सालभर में कार्बन डाई ऑक्साइड को सोखता है.

इसके अलावा यह पेड़ 700 किलोग्राम ऑक्सीजन भी छोड़ता है.