यहां है भारत का सबसे अमीर गांव, जानें
दुनिया का सबसे अमीर गांव भारत में मौजूद है.
गुजरात में माधापार गांव है यह कच्छ जिले में स्थित है.
इस गांव में हर व्यक्ति के पास लाखों करोड़ो रुपये हैं.
दरअसल, इस गांव में 17 बैंक है इसमें 5 हजार करोड़ जमा है यह पैसे खेती से कमाते हैं.
यहां स्कूल कॉलेज अस्पताल सब मौजूद हैं.
माधापार विलेज संगठन नाम का 1968 में एक संगठन बनाया गया था.
इस संगठन का ऑफिस लंडन में है. इस संगठन का उद्देश्य लोग गांव से बाहर जाकर मिल सकें.
इस तरह का ऑफिस गुजरात में भी खोला गया. जिससे लोग यहां आकर बात कर सकें.
इस गांव के लोग ज्यादातर विदेश में रहते हैं. इसके बाद भी यह नंबर वन गांव में आता है.