PC - Google
आज वित्त मंत्री ने लोकसभा में बजट पेश किया, जिसमे कई योजनाओं को लेकर एलान किया गया है।
ऐसे में न्यू इनकम टैक्स को लेकर भी आम लोगों को बड़ी राहत मिला है।
सैलरी वाले लोगों के लिए मानक कटौती 75,000 रुपये की गई जो पहले 50,000 रुपये थी।
वही नई टैक्स व्यवस्था में सैलरी वाले लोगों के लिए आयकर में 17,500 रुपये बचाएंगे।
इस बजट में सबसे कम सैलरी 2.5 लाख रुपये से बढ़ाकर 3 लाख रुपये हो गई है।
वही 3-7 लाख रुपये वाले 5% टैक्स, 7-10 लाख रुपये सैलरी पाने वाले 10% टैक्स देंगे।
साथ ही 10-12 लाख रुपये पर 15% टैक्स और 12-15 लाख रुपये पर 20% टैक्स देना होंगा।