1 घंटे चलाई AC तो कितना पेट्रोल फूंक देंगी कार, जानिए

एसी चलाने पर कार में पेट्रोल की खपत बढ़ जाती है

क्या आपको पता है कि 1 घंटे तक एसी चलाने पर कितना पेट्रोल खर्च होता है

यह पूरी तरह से कार के मॉडल, इंजन कैपिसिटी, एफिशिएंसी पर डिपेंड करता है

बड़ी इंजन क्षमता वाले वाहनों में एसी चलाने पर ज्यादा पेट्रोल खर्च होता है

छोटी कारों में 1 घंटे तक एसी चलाने से 0.2 से 0.4 लीटर पेट्रोल खर्च होता है

बड़ी कारों में यह खपत लगभग 0.5 से 0.7 लीटर पेट्रोल खर्च होता है

गाड़ी रुकी होने पर जब एसी चलता है तो ईंधन की खपत ज्यादा होती है

एसी को बहुत ठंडा करने पर भी ईंधन की खपत बहुत ज्यादा होती है

कार का इंजन पुराना और कम एफिशिएंट होने पर भी ईंधन की खपत ज्यादा होती है