Perfect Smokey Eyes Look के लिए अपनाएं ये टिप्स

P.C- Pinterest

आज लड़कियों को स्मोकी आई मेकअप करना बेहद ही ज्यादा पसंद होता है।

 आज आपको बताते हैं आप खुद घर पर कैसे स्मोकी आई मेकअप कर सकते हैं।

 स्मोकी आई मेकअप के लिए आपको ब्लैक, ब्राउन, डार्क ब्राउन, नेवी ब्लू या फिर डार्क ग्रीन कलर के आईशैडो का इस्तेमाल करना चाहिए।

मिडियम डार्क शेड, आंखों के एंड्स को हाइलाइट करें. अपने हिसाब से आप रंग का चुनाव करें. आईशैडो ब्रश का यूज करें. एक बार में बहुत ज्यादा आईशैडो को लगाने से बचे. कोशिश करें की दो आईशैडो को एक साथ लगाएं. शैडो को छोटे गोलाकार तरीकों से लगाएं.

आईशैडो का बेस तैयार हो जाने के बाद आईशैडो को फैलाएं और शेप दें. अब आपको हाइलाइट का इस्तेमाल करना है. आंखों पर चमक पाने के लिए आंखों के कोनों पर हाइलाइटर लगाएं.

आईशैडो को आपको अच्छे से लगाना है ताकि परफेक्ट स्मोकी आई मेकअप हो. मुलायम ब्रश से आईशैडो को अच्छे से आपको ब्लेंड करना चाहिए

आई लाइनर भी स्मोकी आई पाने के लिए बेहद ही ज्यादा जरूरी है. लिक्विड या जेल लाइनर को आपको लगाना चाहिए. जैसी शेप देना चाहते हैं वैसा ही लाइनर लगाएं.