मक्खियों की वजह से हो रहीं हैं मौतें, जानिए कैसे
गुजरात में एक मक्खी को चंदीपु
रा वायरस का कारण बताया जा रहा है
जिसका प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है, इससे लोगों में दहशत फैल ग
ई है
जानकारी के मुताबिक गुजरात में चंदीपुरा वायरस के 27 संदिग्ध मामले आ
चुके हैं
जिसके चलते 14 लोगों की मौत की खबर है, वायरस के सबसे ज्यादा मामले साबरकांठा औ
र अरावली में मिले हैं
वहीं गोधरा तालुका के कोटडा गांव में घर दीवार की दरारों से मक्खियां दिखी हैं
जिन्हें जांच के लिए भेजा गया है, बताया जा रहा है कि इन मक्खियों की वजह से ही
वायरस फैल रहा है
जानकारी के अनुसार राज्य के 12 जिलों में इस वायरस के मामले सामने ऐ चुके हैं