घर बैठे आराम से हर महीने कमाएं 9 हजार से ज्यादा रुपए, ये रहा तरीका

Post office Monthly income scheme में कोई भी देश का नागरिक अकाउंट खोल सकता है

इस स्‍कीम से आप घर बैठे 1,11,000 रुपये और हर महीने 9,250 रुपये तक कमा सकते हैं। जानिए स्‍कीम से जुड़ी खास बातें.

इस सरकारी गारंटी वाली जमा योजना में एकल और संयुक्त खाते की सुविधा उपलब्ध है।

एक खाते में अधिकतम 9 लाख रुपये और संयुक्त खाते में अधिकतम 15 लाख रुपये जमा किये जा सकते हैं.

आपकी जमा राशि पूरी तरह सुरक्षित रहती है और आपको हर महीने ब्याज मिलता है।

पैसा अधिकतम 5 साल के लिए जमा किया जाता है. फिलहाल 7.4 फीसदी की दर से ब्याज दिया जा रहा है.

ज्वाइंट अकाउंट के जरिए इस स्कीम से 9,250 रुपये तक की कमाई की जा सकती है.

अगर पति-पत्नी एक साथ निवेश करते हैं तो वे अपने लिए मासिक आय की व्यवस्था कर सकते हैं।

गारंटीड कमाई होगी और 5 सालों में आप ब्‍याज से 1,11,000 x 5 = 5,55,000 रुपए कमा लेंगे.

एक साल में 66,600 रुपए ब्‍याज के तौर पर ले सकते हैं और पांच सालों में ब्‍याज से ही 66,600 x 5 = 3,33,000 रुपए की कमाई कर सकते हैं.