भूलकर भी नहीं रखना चाहिए इस दिशा में डस्टबिन, जाने क्यों

घर में डस्टबिन रखने की भी अलग- अलग जगह होती है.

अगर डस्टबिन को सही जगह नहीं रखा जाए तो कई समस्या आ सकती है.

डस्टबिन गलत दिशा में  रखने पर पति-पत्नी के रिश्तों में कड़वाहट आती है.

जानकारी के मुताबिक  डस्टबिन उत्तर पूर्व दिशा में नहीं रखना चाहिए.

इससे  घर में नकारात्मक ऊर्जा बढ़ती है. साथ ही धन हानि के  योग  बनते हैं.

वहीं घर के दक्षिण पूर्व के दिश में भी नहीं रखना चाहिए. इससे व्यक्ति को सभी कार्यो में सफलता नहीं मिलती है.

जानकारी के मुताबिक डस्टबिन को घर के उत्तर दिशा में  रखना अच्छा नहीं माना जाता है.

इससे नोकरी  में परेशानी आती हैं साथ कई दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है.

वास्तु के अनुसार , घर का डस्टबिन दक्षिण पश्चिम या उत्तर पश्चिम में रखना चाहिए.