भिखारी के पैसे मांगने पर न करें ये गलती, प्रेमानंद महाराज ने बताया 

 राधा रानी के प्रेमानंद जी महाराज बहुत बड़े भक्त हैं, वह वृन्दावन में राधा रानी की पूजा करने के साथ-साथ सत्संग भी करते हैं।

प्रेमानन्द जी के सत्संग में किसी ने पूछा कि जब कोई भिखारी पैसे मांगे तो क्या करना चाहिए।

इस पर प्रेमानंद जी महाराज कहते हैं कि अगर आपके द्वार पर कोई मांगने आया है, इसलिए भूलकर भी उनका अपमान न करें।

आपके पास पैसा है और देने में कोई दिक्कत नहीं है तो आप दे सकते हैं, अगर आप पैसे नहीं देना चाहते तो उससे पूछ लीजिए

भिखारी से विनम्रतापूर्वक पैसे के बदले पानी या भोजन स्वीकार करने के लिए कहें,.

इसके अलावा अपनी क्षमता के अनुसार कुछ और भी दान करें।

भूलकर भी उसे न डाँटे, भला-बुरा न बोले, ऐसा करने से उसके सारे दुष्कर्म दूर हो जायेंगे और पाप के भागी बन  जाएंगे. 

गर आप किसी भिखारी के पैसे मांगने पर उसे पैसे नहीं देना चाहते हैं तो विनम्रता से उसे मना कर दें।