स्लो चलता है फोन? ऐसे करें ठीक

स्मार्टफोन लेने के कुछ समय बाद यूजर्स को आमतौर पर ये शिकायात रहती है कि उनका फोन पहले के मुकाबले उतनी अच्छी फरफॉर्मेंस नहीं दे पा रहा है

ऐसे में यूजर्स को समझ नहीं आता कि वे क्या करें और क्या नहीं। आज हम आपको फोन स्लो होने पर इसे कैसे ठीक कर सकते हैं इसकी जानकारी दे रहे हैं

फोन में से बेवजह की एप्स को रिमूव करने से फोन की स्पीड काफी हद तक बढ़ जाती है

स्टोरेज फुल रहने पर भी फोन काफी स्लो हो जाता है साथ ही अटक-अटक कर परफॉर्म करता है

ऐसे में यूजर्स को स्टोरेज से बेवजह की वीडियो और फोटोज को रिमूव कर देना चाहिए

कई लोग एकसाथ कई एप्स को बैकग्राउंड में रखकर फोन का इस्तेमाल करते हैं। ऐसा करने से भी स्पीड स्लो रहती है

स्मार्टफोन की प्रोसेसिंग स्लो होने की एक वजह सॉफ्टवेयर का अपडेट न होना भी होता है। ऐसे में फोन में हमेशा लेटेस्ट सॉफ्टवेयर अपडेट रखें

एनिमेशन सेटिंग्स में बदलाव करने के बाद भी फोन की स्लो स्पीड बढ़ जाती है। बस आपको डेवलपर ऑप्शन में जाकर एनिमेशन सेटिंग में बदलाव करना होगा

फोन को Widgets से भरने से बचें और इसे डिसेबल कर दें। ऐसा करने से भी स्पीड बढ़ जाती है