सिगरेट और शराब पीने से क्या होता है जीभ का कैंसर? जानें लक्षण

जीभ के कैंसर का खतरा सिगरेट और शराब का सेवन करने वाले व्यक्ति में बढ़ जाता है

जीभ के कैंसर का नाम सुनते ही कई लोग सोचते हैं कि क्या धूम्रपान या शराब पीने से जीभ के कैंसर का खतरा बढ़ जाता है? 

जीभ का कैंसर होने पर अक्सर कान में दर्द होता है। जीभ पर गांठ या छाले पड़ जाते हैं

 ये घाव और छाले लंबे समय तक दिखाई देते रहते हैं। ये कैंसर के शुरुआती लक्षण हो सकते हैं

 जीभ, मुंह या गले में लगातार दर्द होना जीभ के कैंसर के शुरुआती लक्षण हो सकते हैं

 जिसकी वजह से बोलने या चबाने में दिक्कत हो सकती है

 जीभ से खून आना या जीभ पर लाल या सफेद धब्बे दिखना जीभ के कैंसर के शुरुआती लक्षण हो सकते हैं