दुनिया की सबसे लंबी ट्रेन कहां चलती है? कितने डिब्बे हैं?

क्या आपको दुनिया की सबसे लंबी ट्रेन के बारे में पता है? 

अगर नहीं तो आज हम आपको बताने जा रहे हैं

दरअसल दुनिया की सबसे लंबी ट्रेन का नाम 'द ऑस्ट्रेलियन बीएचपी आयरन ओर' है 

बता दें कि इस ट्रेन को सबसे पहली बार 21 जून 2001 को चलाया गया था 

ट्रेन की कुल लंबाई लगभग 7.3 किलोमीटर तक है और इसमें 682 डिब्बे हैं 

ट्रेन को चलाने के लिए  8 डीजल लोकोमोटिव इंजन की जरूरत होती है 

ट्रेन का परिचालन यांडी माइन से पोर्ट हेडलैंड तक किया जाता है 

यह रेलगाड़ी 82,000 टन लोहा लेकर 275 किलोमीटर की दूरी तय करती है