क्या वाकई में दूध पीतें हैं सांप? सच जान रह जाएंगे हैरान

भारत में सांप को दूध पिलाने का चलन है

भारत में नागपंचमी पर सांप को दूध पिलाने की परंपरा है

आपने कभी सोचा है कि क्या सांप सच में दूध पीता है?

बता दें कि सांप एक सरीसृप जीव है, वह दूध नहीं पचा सकता

बताया जाता है कि अगर सांप दूध पी लेते हैं तो उनकी मौत हो जाती है

सांपों को दूध के उत्पाद भी पसंद नहीं होते हैं

बता दें कि प्यास के दौरान सांप कुछ भी पी लेंगे

यह भ्रम फैलाने में बॉलीवुड का बहुत योगदान है कि सांप दूध पीते हैं

जहां दूध शाकाहारी है, वहीं सांप मांसाहारी होते हैं। वह मेंढक, चूहा आदि खाते हैं