5 लाख उल्लूओं को 'सजा-ए-मौत', जानिए वजह

अमेरिका में लगातार चित्तेदार उल्लुओं की संख्या कम होती जा रही है, जिसकी वजह है बेयर्ड उल्लू, जो कि उत्तरी अमेरिका के उल्लुओं की बड़ी प्रजाति है

दरअसल बेयर्ड उल्लू, चित्तेदार उल्लूओं की तुलना में काफी बड़े होते है, बेयर्ड उल्लू आक्रामक होते हैं और चित्तेदार उल्लुओं में उनसे लड़ने की क्षमता कम होती है

बेयर्ड उल्लू के बढ़ती आक्रामकता से चित्तेदार उल्लुओं की संख्या कम होती जा रही है जिसे बचाने के लिए अमेरिका के वाइल्डलाइफ अधिकारियों ने नई योजना बनाई है

चित्तेदार उल्लूओं की संख्या बढ़ाने के लिए 5 लाख बेयर्ड उल्लुओं को मारने की प्लानिंग की गई है, जिसके लिए स्पेशल शूटर्स हायर किए गए हैं

अधिकारियों ने बताया कि इन प्रशिक्षित को शूटर्स वेस्ट कोस्ट के जंगलों में तैनात किए जायेंगे,इस प्लानिंग को अगले साल मार्च से अप्रैल के बीच अंजाम दिया जा सकता है

इसके लिए जंगलों में उल्लुओं की रिकॉर्डिंग आवाज को मेगाफोन के जरिए चलाकर बाकी उल्लुओं को बुलाया जाएगा और फिर उन्हें गोली मार दी जाएगी

हालांकि, कुछ अधिकारियों इस योजना से सहमत नहीं हैं, उनका कहना है कि एक प्रजाति को बचाने के लिए दूसरे को मारना गलत है