ऐसे देश जहां की नागरिकता मिलना बेहद मुश्किल, कट जाती है उम्र

कई लोगों का सपना विदेशों में बसने का होता है, कुछ देशों की नागरिकता मिलना बेहद आसान होता है, लेकिन कुछ ऐसे देश हैं जहां की नागरिकता पाना लोहे के चने चबाना जैसा है

ये ऐसे देश हैं जहां बसने के लिए आप चाहे कितनी भी कोशिश कर लें, लेकिन नागरिकता चुनिंदा लोगों को ही दी जाती है। ऐसे ही देशों के बारे में आपको बता रहे हैं

वेटिकन सिटी-  वेटिकन सिटी का निवासी बनने के लिए कैथोलिक कार्डिनल होना जरूरी है, जो पहले से ही रोम या वेटिकन सिटी में रह रहा हो।

ऑस्ट्रिया- यहाँ प्रोफेशन के आधार पर नागरिकता मिलती है। अभी सिर्फ 11 प्रोफेशंस ही हैं, जिनकी यहां डिमांड है। इसके अलावा आपको 10 साल तक ऑस्ट्रिया में रहना पड़ेगा, जर्मन भाषा सीखनी होगी

भूटान- भूटान नागरिकता अधिनियम के अनुसार, जन्म के समय नागरिकता प्रदान करने के लिए, माता-पिता दोनों को भूटानी नागरिक होना जरूरी है

चीन- कानून के अनुसार, चीन विदेशी मूल के व्यक्तियों को तभी नागरिकता देता है जब उनके रिश्तेदार चीनी नागरिक हों।

जर्मनी- जर्मन नागरिकता के लिए, जर्मन बोलना आना चाहिए और यहां की राजनीतिक व्यवस्था और समाज का ज्ञान होना चाहिए। साथ ही साथ कम से कम 8 साल तक देश में रुकने का नियम है

जापान- जापान का नागरिक बनने के लिए पांच साल तक जापान में रहना होगा। दूसरे देश की नागरिकता भी छोड़नी होगी। आवेदन करने के बाद रिव्यू और इंटरव्यू प्रक्रिया से गुजरना होता है जिसमें कई साल लग जाते हैं