चीन ने दुनिया भर में अपनी बेइज्जती करवा ली!

चीन की एक निजी अंतरिक्ष फर्म के रॉकेट Tianlong-3 का ग्राउंड टेस्ट होना था

इसी दौरान, लॉन्च पैड से रॉकेट का पहला स्टेज खुद-ब-खुद अलग हो गया

उड़ान भरने के कुछ देर बाद, यह रॉकेट पहाड़ी इलाके में दुर्घटनाग्रस्त हो गया

कंपनी ने डिटैचमेंट के पीछे ढांचागत खामी को वजह बताया है

Space Pioneer ने कहा कि एक हॉट टेस्ट के दौरान, Tianlong-3 का पहला स्टेज उम्मीद के मुताबिक जल उठा

लेकिन स्ट्रक्चरल फेल्योर के चलते यह टेस्ट बेंच से अलग हो गया और करीब डेढ़ किलोमीटर दूर गोंगयी इलाके की पहाड़ियों में क्रैश हो गया

Reuters के मुताबिक, शुरुआती जांच में किसी के हताहत होने की खबर नहीं मिली है

हालांकि, रॉकेट क्रैश से पहाड़ी जंगल में आग जरूर लग गई