पाकिस्तान क्रिकेट में बवाल! भिड़ गए कोच और खिलाड़ी

पाकिस्तान के एक न्यूज एजेंसी के अनुसार, अजहर महमूद और पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कोच गैरी कस्टर्न ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को शिकायत की है। 

उन्होंने कहा टीम के तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी ने आयरलैंड व इंग्लैंड और टी20 वर्ल्ड कप के दौरे पर कोचिंग स्टॉफ के साथ दुर्व्यवहार किया है। 

पाकिस्तानी न्यूज चैनल के अनुसार, बाबर आजम को टी20 वर्ल्ड कप 2024 में कप्तान बनाने पर शाहीन नाराज थे। 

वही कोच गैरी कस्टर्न ने पीसीबी से शिकायत में ये भी कहा कि टी20 वर्ल्ड कप में खिलाड़ी बिल्कुल भी गंभीर नहीं थे।

सभी एक दूसरे के खिलाफ साजिश कर रहे थे। जिसके कारण टीम को इसका नुकसान हुआ है। 

बता दे, बोर्ड ने वनडे वर्ल्ड कप-2023 के बाद शाहीन शाह आफरीदी को टी20 का कप्तान बनाया था। 

पाकिस्तानी टीम ने शाहीन शाह की कप्तानी में न्यूजीलैंड के दौरे पर बहुत खराब प्रदर्शन किया था।

पीसीबी ने हाल ही में इस मामले को ध्यान में रखते हुए कोच गैरी कस्टर्न के साथ बैठक भी की थी।

पीसीबी ने हाल ही में इस मामले को ध्यान में रखते हुए कोच गैरी कस्टर्न के साथ बैठक भी की थी।