कार हो जाएगी कबाड़, मानसून से पहले करें ये काम

मानसून का मौसम आ चुका है, ऐसे में अगर कार का सही से ध्यान नहीं रखा जाए तो गाड़ी में जंग लग सकता है

बारिश के दौरान कार का खास ख्याल रखना काफी जरूरी है, ताकि बारिश की वजह से गाड़ी को नुकसान न हो, अगर ध्यान नहीं रखा तो कार कबाड़ हो सकती है

वाहन कंपनियां कार को इस तरह से डिजाइन करती हैं कि सफाई के दौरान गया पानी या फिर बारिश का पानी आसानी से बाहर निकाला जा सकें

कार के दरवाजों के नीचे कई छोटे-छोटे छेद मिलते है, ताकि कार के अंदर गया पानी आसानी से बाहर आ जाए, इन छेदों को कार का ड्रेनेज होल भी कहा जाता है

गाड़ी के बोनट के किनारों पर भी कई छोटे-छोटे छेद मिलते हैं। ऐसे में समय पर इन छेदों को साफ करना चाहिए, ताकि कार के अंदर गया पानी गाड़ी को नुकसान न पहुंचाएं

कार के फ्यूल कैप के आसपास भी ड्रेनेज सिस्टम मिलता है, यह फ्यूल भरते वक्त, जो तेल कार के अंदर चला जाता है, उसे निकालने के लिए दिया जाता है,इसकी भी सही से सफाई करें

गाड़ी की विंडशील्ड और पीछे की विंडो पर भी छोटे-छोटे ड्रेनेज होल मिलते हैं, इनकी भी नियमित तौर पर सफाई करना जरूरी है, वरना इनमें गया पानी कार में जंग लगने का कारण बन सकता है

मानसून के दौरान कार को जंग से बचाने के लिए समय-समय पर सफाई करना बेहद जरूरी है, इससे गाड़ी की लाइफ बढ़ती है