मथुरा के वृन्दावन में प्रवचन करने वाले प्रेमानंद महाराज समय-समय पर लोगों का मार्गदर्शन करते रहते हैं।
प्रेमानंद महाराज ने हाल ही में 3 ऐसे कारगर उपाय बताए हैं, जिन्हें अपनाकर व्यक्ति अपने जीवन में जो भी हासिल करना चाहता है, हासिल कर सकता है।
प्रेमानंद महाराज कहते हैं, 'अगर माया के इस दलदल से निकलना है तो इन 3 बातों का पालन करना होगा।'
प्रेमानंद महाराज के अनुसार माया के दलदल से निकलने के लिए वाणी से गूंगा, कानों से बहरा और आंखों से अंधा बनना होगा।
प्रेमानंद महाराज कहते हैं कि यदि आप किसी को देखकर उसमें दोष देखेंगे और उसके दोषों की निंदा करेंगे तो वही दोष आपके हृदय में भयंकर रूप से जागृत हो जायेंगे।
प्रेमानंद महाराज कहते हैं कि कुछ लोगों का स्वभाव शांत हो सकता है तो कुछ लोगों का स्वभाव आक्रामक हो सकता है। किसी का स्वभाव शांत है या गंभीर यह उसके कर्मों पर निर्भर करता है।
कुछ लोग शास्त्र के अनुसार काम करते हैं और कुछ लोग शास्त्र के विरुद्ध काम करते हैं। जो शास्त्र के अनुसार कार्य करता है उसकी प्रशंसा नहीं करनी चाहिए और जो शास्त्र के विरुद्ध कार्य करता है उसकी निंदा नहीं करनी चाहिए।
भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली, अभिनेत्री अनुष्का शर्मा और ग्रेट खली जैसी हस्तियां भी प्रेमानंद जी महाराज जी के दर्शन करने जा चुकी हैं।