इजरायल के PM Benjamin Netanyahu को बहुत बड़ा झटका

बुधवार को फिलिस्तीन को एक स्वतंत्र राज्य के रूप में मान्यता देने की घोषणा की गई है

जिसके स्पोर्ट में नॉर्वे समेत आयरलैंड भी है, यह घोषणा आयरलैंड की तरफ से प्रधानमंत्री साइमन हैरिस ने की है

उन्होंने जानकारी दी कि ये कदम नॉर्वे और स्पेन के साथ मिलकर उठाया गया है

उन्होंने कहा ये दिन आयरलैंड और फिलिस्तीन के लिए ऐतिहासिक दिन है

आयरलैंड के प्रधानमंत्री ने ये भी कहा कि इस कदम का उद्देश्य इज़राइली-फिलिस्तीनी संघर्ष का समाधान निकालना है

वहीं स्पेन के प्रधानमंत्री पेड्रो सैंचेज ने भी बुधवार को घोषणा दी थी कि  28 मई को फिलिस्तीन को एक राज्य के रूप में मान्यता देगा