बूढ़े होने से पहले जान लें, बुढ़ापे में किन-किन बीमारियों का है ज्यादा खतरा
उम्र के बढ़ने के साथ हमारे शरीर में कई बदलाव आने लगते हैं.
बुढ़ापे में सबसे ज्यादा खतरा हदय रोग को होता है. सीने में दर्द सांस लने में तकलीफ होती है.
बुजुर्गों में डायबिटीज की समस्या होना आम है यह बहुत ही खतरनाक होता है.
गठिया रोग भी बुढ़ापे में देखी जाती है यह जोड़ों में सूजन, दर्द और अकड़न पैदा करता है.
इस उम्र मे ऑस्टियोपोरोसिस के कारण हड्डियों में फ्रैक्चर का खतरा रहता है.
डिमेंशिया यह इंसान के दिमाग को प्रभावित करता है. इसे सोचने तर्क करने की क्षमता गिर जाती है.
कैंसर तो आजकल किसी को हो सकता है. मगर बुढ़ापे में ज्यादा देका जाता है.
फैफड़े की बीमारी बुजुर्गों में आम है.
डिप्रेशन जैसे मानसिक बीमारी भी बुढ़ापे में परेशान करती है.