ट्रेन में ऐसे लोगों से रहे सावधान, वरना हो जाएगा बड़ा घाटा

P.C- Pinterest

ट्रेन में सफर करने के दौरान कई बार सामान बेचने वाले लोगों को आपने देखा होगा।

सफर के दौरान खरीदे गए सामान की गुणवत्ता पर भरोसा करना क्यों कठिन होता है।

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स ट्रेन में फर्जी पावर बैंक बेच रहा था।

एक यात्री ने उसकी चालाकी को पकड़ लिया और पावर बैंक को खोल दिया, अंदर का नजारा देख सब हैरान रह गए।

ट्रेन में सफर कर रहे यात्री ने पावर बैंक को खोल दिया, जिसमें एक छोटी से बैटरी लगी थी और मिट्टी भरी हुई थी, जिससे कि उसका वजन  बढ़ जाए और ओरिजिनल लगे।

 पावर बैंक को खुलता देख सामान बेचने वाला शख्स सकपका गया और वापस छीनने की कोशिश करने लगा। सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।

एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा कि यहां इंसान तक नकली घूम रहे हैं, वो तो फिर भी पावर बैंक है।

एक ने लिखा कि फर्जी सामान बेचने में भी इस शख्स के कॉन्फिडेंस का कोई जवाब नहीं।