आखिर किन कारणों से होता है किन्नर शिशु का जन्म

किन्नर को अंग्रेजी में eunuch यानी  थर्ड जेंडर कहा जाता है

ऐसे बच्चे कैसे जन्म लेते हैं, इसका अपना ही विज्ञान है

बता दें कि महिला में X-X और पुरूष में x-y क्रोमोजम्स होते हैं

जिसमें X-X के मिलने से महिला पैदा होती है, वहीं X-Y के मिलने से पुरूष पैदा होते हैं

लेकिन क्रोमोजम्स डिसऑर्डर के चलते ही थर्ड जेंडर भ्रूण विकसित होने लगता है, बता दें कि ये डिसआर्डर कम होता है

बता दें कि क्रोमोजम्स स्पर्म और अंडाशयों में होते हैं जो स्पर्म यानी शुक्राणु, अंडे में प्रवेश कर उसके साथ क्रिया करते हैं