ऐसा गांव जहां एक हफ्ते मनाते हैं होली

इस बार होली का त्योहार 25 मार्च को मनायाा जाएग लेकिन छत्तीसगढ़ के सेमरा गांव में होली का पर्व एक हफ्ते पहले मनाया जाता है।

इस गांव में 25 मार्च की जगह 18 मार्च को ही होली का त्योहार मनाया गया।

लोगोँ का कहना है कि गांव के देवता सिरदार देव ने सपने में आकर हर त्योहार पर सबसे पहले मेरी पूजा करनी है।

मान्यता यह है कि इससे गांव में कभी कोई परेशानी नही आएगी।

लोग यह परंपरा नही तोडना चाहते अगर ऐसा करते है तो गांव में कुछ न कुछ अनहोनी जरूर होती है।