ये कैसा कानून, रेप के बाद भी महिलाओं को मिलती है सजा

कई देशों में महिलाओं के लेकर सख्त कानून है, जिसमें कहीं मेकअप करवाना गैरकानूनी माना जाता है 

वहीं कहीं महिलाओं को वोट देने का अधिकार नहीं है, कहीं कहीं तो अदालतों में उनकी गवाही को भी नहीं माना जाता 

जबकि कुछ देशों में महिलाओं को अकेले बाहर निकलने की इजाजत नहीं है, उन्हें पिता, भाई या पति के साथ बाहर जाना पड़ता है

लेकिन एक देश में ऐसा भी कानून है जिसे सुनक आपके होश उड़ जाएंगे, ये कहीं और का नहीं बल्कि सऊदी और मोरक्को का है

दरअसल यहां रेप पीड़िता पर अभियोग चलाया जा सकता है, यहां सिर्फ रेप के आरोपी ही नहीं 

बल्कि बलात्कार पीड़िता महिला पर भी मुकदमा चलता है, यहां कई बार तो ऐसा होता है कि 

बलात्कार की स्थिति में महिला को ये स्थिति पैदा करने के लिए दोषी मान लिया जाता है