कोरोना से भी खतरनाक बीमारी आई, खांस-खांस कर मर रहे लोग
इस नई बीमारी के करीब 32 हजार मामले दर्ज किए जा चुके हैं, जबकि 13 लोगों की मौत हो चुकी है.
साल 2023 में जनवरी और फरवरी में इस खतरनाक महामारी के 1421 नए मामले सामने आए।
चीन में जो नई महामारी फैली है उसे पर्टुसिस यानी काली खांसी के नाम से जाना जाता है.
एक दर्जन से ज्यादा मौतों से स्वास्थ्य विभाग टेंशन में है, क्योंकि 2024 के पहले दो महीनों में काली खांसी के मामले 20 गुना बढ़ गए हैं.
जनवरी और फरवरी में पर्टुसिस के 32,380 मामले दर्ज किए. 2023 में इतने ही समय में 1,421 मामले सामने आए थे.
फिलीपींस, और नीदरलैंड में भी काली खांसी से मौतें हुई हैं और अमेरिका और ब्रिटेन सहित कई देशों में भी इसके मामले सामने आए हैं।
काली खांसी के संक्रमण का जल्दी पता लगाना मुश्किल होता है, जिसके कारण इसे अधिक खतरनाक माना जाता है।
काली खांसी के शुरुआती लक्षण सामान्य सर्दी के समान ही होते हैं, जैसे नाक बंद होना
एक या दो सप्ताह के बाद लक्षण तीव्र हो जाते हैं और लगातार खांसी शुरू हो जाती है। यह लगभग 10 सप्ताह तक चल सकता है।