ऐसा देश, जहां बिना हिंदू के भी राष्ट्रीय झंडे पर है मंदिर की तस्वीर

कंबोडिया दुनिया का एकमात्र ऐसा देश है, जिसके राष्ट्रीय झंडे पर हिंदू मंदिर का चित्र बना हुआ है। इस देश के राष्ट्रीय झंडे को कई बार बदला गया, लेकिन झंडे में मंदिर का चित्र जरूर रहा

बता दें कि कंबोडिया के नेशनल फ्लैग पर अंगकोर वाट के प्राचीन मंदिर का चित्र है। आइए जानते हैं इस मंदिर के फोटो को झंडे पर क्यों लगाया है?

रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक जमाने में कंबोडिया हिंदू राष्ट्र था। हालांकि, बाद में यह बौद्ध देश में तब्दील हो गया

कंबोडिया के झंडे पर 1875 से ही अंगकोर वाट के मंदिर को रखा गया था। उस समय झंडे पर ऊपर और नीचे नीली पट्टियां थीं और बीच में लाल पट्टी के ऊपर मंदिर का चित्र बना था

हालांकि, कंबोडिया का नाम और शासन कई बार बदला, लेकिन झंडे से मंदिर की तस्वीर कभी नहीं हटी

कंबोडिया के झंडे पर जिस अंगकोर वाट मंदिर का तस्वीर है, उसका निर्माण 12वीं सदी में सम्राट सूर्यवर्मन द्वितीय के शासनकाल में शुरू हुआ था

गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स के मुताबिक, अंगकोर वाट मंदिर दुनिया की सबसे बड़ी धार्मिक संरचना है, जो कंबोडिया के मीकांग नदी के किनारे स्थित है

यूनेस्को ने अंगरोर वाट मंदिर को विश्व धरोहर घोषित किया हुआ है, हर साल लाखों पर्यटक यहां घूमने के लिए आते हैं