इस देश में चलता है 10 लाख का नोट, भारतीय रुपयों में इतनी होगी वैल्यू

भारत मौजूदा समय में सबसे बड़ी करेंसी नोट 500 रुपये की है

दुनिया के अलग-अलग देशों में 1000, 5000 के भी करेंसी नोट होते हैं

लेकिन वेनेजुएला में 10 लाख के करेंसी नोट चलते हैं, यह सबसे बड़ी करेंसी है

वेनेजुएला की सरकार ने अक्टूबर 2021 में 10 लाख बोलिवर का नोट छापा था

इसके बाद वेनेजुएला सबसे बड़ी करेंसी नोट छापने वाला दुनिया का पहला देश बन गया था

वेनेजुएला के 10 लाख की करेंसी की वैल्यू भारतीय रुपये में करीब 2,294,865 रुपये होगी

भारत में फिलहाल सबसे बड़ा नोट 500 रुपये का है। इससे 2000 रुपये का नोट सबसे बड़ा नोट हुआ करता था

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया द्वारा छापा गया अबतक का सबसे बड़ा नोट 10,000 रुपये का था ये नोट 1938 में छापा गया था