Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ को आज 25 नए डीएसपी मिले हैं। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज राज्य पुलिस अकादमी में आयोजित दीक्षांत समारोह में शामिल हुए और पासिंग आउट परेड की सलामी ली।
पासिंग आउट परेड की सलामी में मुख्यमंत्री बघेल के अलावा डीजीपी अशोक जुनेजा भी मौजूद रहे। भूपेश बघेल ने इस दौरान राज्य पुलिस अकादमी में लगाई गई नेताजी सुभाष चंद्र बोस की एक प्रतिमा का अनावरण भी किया। सुभाष चंद्र बोस के नाम पर ही अकादमी का नाम रखा गया है।
अकादमी में सफलतापूर्वक प्रशिक्षण करने वाले पुलिस अधिकारियों को मुख्यमंत्री ने शुभकामनाएं दी। इस प्रशिक्षण सत्र में 25 पुलिस उप अधीक्षकों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया है जो अपने कर्तव्य निर्वहन के लिए पूरी तरह से तैयार है। बघेल ने कहा की पास आउट हुए अधिकारियों से कहा की मैं उम्मीद करता हु की अपने कर्तव्यों का पालन निष्ठा एवं ईमानदारी से करेंगे।
मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा की हमारा राज्य लगातार प्रगति कर रहा है और नक्सली हिंसा से प्रभावित क्षेत्रों से भी अब अच्छी खबर सामने आ रही है। बघेल ने कहा की जनता के मन में पुलिस के प्रति सद्भावना और अपराधियों के मन में पुलिस के प्रति डर का भाव होना चाहिए।
यह भी पढ़े: Bemetara Violence Case: हेट स्पीच पर जमकर हंगामा, सीएम बघेल के पिता अमरजीत भगत के खिलाफ थाने पहुंची बीजेपी