इंडिया न्यूज़, Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज केरल के कोल्लम जिले में पहुंचे है (Reached Kollam Kerala)। यहां से CM आज कांग्रेस के भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होंगे। जिसके चलते आज राहुल गांधी के साथ करीब 12 किलोमीटर की यात्रा करेगें। यह यात्रा कन्याकुमारी-कोच्चि हाइवे पर होगी। हालाकि अभी CM Bhupesh Baghel इस पहले पड़ाव की यात्रा में शामिल होने के उपरांत वापिस राजधानी रायपुर में पहुंच जाएगें।
CM Bhupesh Baghel कल शाम के समय ही रायपुर से त्रिवेंद्रम के लिए निकल चुके थे। जिसके बाद उन्होनें वहां से सड़क मध्य से कोल्लम की और जाना था। (Reached Kollam Kerala) शेडूल के मुताबिक भारत जोड़ो यात्रा आज सुबह करीब 7 बजे कोल्लम के पोलायथोड़ु से आगे के निकलेगी। शिवम बीच रिसॉर्ट पर यह यात्रा करीब 11 बजे पहुंचेगी। वहां कुछ समय रुकने के उपरांत CM भूपेश बघेल त्रिवेंद्रम हवाई अड्डे चले जाएगें। जो करीब 60 किलोमीटर की दूरी पर है। यहां से फिर CM हवाई जहाज से राजधानी एयरपोर्ट स्वामी विवेकानंद पहुंचेंगे। कहा जा रहा है कि मुख्यमंत्री करीब 5 बजे तक रायपुर पहुंच जाएगें।
बता दें कि यह पदयात्रा 7 सितंबर को कन्याकुमारी से शुरू हुई थी। जिसके चलते अगले दिन यात्रा कन्याकुमारी से आगे रवाना हुई। जिसके चलते CM इस यात्रा में पुरे दिन शामिल रहे थे। फिर उपरांत शाम के समय वापिस राजधानी लोट गए थे। जिसके बाद उन्होंने 2 नए बनाएं जिलों का अगले ही दिन उद्घाटन किया था।
यह यात्रा तमिलनाडु के कन्याकुमारी से शुरू की गई है, और केरल की सीमा तक 11 सितंबर को ही पहुंच गई थी। जबकि 30 सितंबर तक यह यात्रा त्रिवेंद्रम, कोच्चि से निकलते हुए कर्नाटक पहुंच जाएगी। जिसके बाद मैसुरु, बेल्लारी के रस्ते से आंध्र प्रदेश पहुंचेगी। इसके उपरांत नांदेड़ और जलगांव से निकलते हुए यात्रा मध्यप्रदेश की और बढ़ेगी। फिर इंदौर के रस्ते राजस्थान के डोसा और अलवर, कोटा से नितकलते हुए UP आएगी। फिर UP के बाद दिल्ली की और रवाना होगी। जिसके उपरांत यह यात्रा अम्बाला से होते हुए जम्मू के बाद श्रीनगर पहुंचेगी।
यह भी पढ़ें : छत्तीसगढ में धान-मक्का बेचने के लिए पंजीकरण शुरू, जाने लास्ट डेट
यह भी पढ़ें : युवाओं को ITI ट्रेनिंग के बाद रखा अप्रेंटिसशिप फिर भी नहीं मिला काम, SECL मुख्यालय का किया घेराव