Tuesday, July 16, 2024
Homeछत्तीसगढChhattisgarh पुलिस को बड़ी सफलता, सुकमा जिले में 10 नक्सली गिरफ्तार
Homeछत्तीसगढChhattisgarh पुलिस को बड़ी सफलता, सुकमा जिले में 10 नक्सली गिरफ्तार

Chhattisgarh पुलिस को बड़ी सफलता, सुकमा जिले में 10 नक्सली गिरफ्तार

Chhattisgarh पुलिस को बड़ी सफलता, सुकमा जिले में 10 नक्सली गिरफ्तार

India News CG (इंडिया न्यूज़), Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। सोमवार,20 मई को छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में दस नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया, जिनमें से एक के सिर पर एक लाख रुपये का इनाम था। सुकमा के पुलिस अधीक्षक किरण चव्हाण ने कहा कि माड़वी बुस्का, माड़वी जोगा, मड़कम देवा और सात अन्य को नक्सल विरोधी अभियान के दौरान दुलेड़ गांव के पास जंगल से पकड़ा गया।

Also Read- Kumari Shailja ने बीजेपी के 11 नेताओं को भेजा मानहानि का नोटिस, जानें क्या है पूरा मामला?

रिजर्व गार्ड, स्थानीय पुलिस और CRPF का साझा ऑपरेशन

किरण चव्हाण आगे कहा कि राज्य पुलिस के जिला रिजर्व गार्ड, स्थानीय पुलिस और सीआरपीएफ की विशिष्ट कोबरा इकाई की 204वीं, 206वीं और 208वीं बटालियन के कर्मी इलाके में अभियान पर थे। अधिकारी ने बताया कि बुस्का, जिसके सिर पर एक लाख रुपये का इनाम था, प्रतिबंधित माओवादी संगठन के एरनपल्ली रिवोल्यूशनरी पीपुल्स काउंसिल (आरपीसी) के तहत एक मिलिशिया कमांडर था, जबकि मडकम इसके कृषि विंग का अध्यक्ष था। वहीं जोगा पेद्दाबोडकेल आरपीसी के तहत सेक्शन ‘ए’ मिलिशिया डिप्टी कमांडर था। अधिकारी ने बताया कि अन्य सात निचले स्तर के कैडर थे और नक्सली हिंसा की कई घटनाओं में शामिल थे।

Also Read- Kawardha accident पर बोले डिप्टी सीएम, कहा- ‘सरकार सड़क दुर्घटनाओं पर नियंत्रण के लिए जरूरी कदम उठा रही है’

SHARE
RELATED ARTICLES

Most Popular