Sunday, July 7, 2024
Homeछत्तीसगढBangladeshi Aircraft In Raipur: आठ साल से रायपुर एयरपोर्ट पर खड़े...
Homeछत्तीसगढBangladeshi Aircraft In Raipur: आठ साल से रायपुर एयरपोर्ट पर खड़े...

Bangladeshi Aircraft In Raipur: आठ साल से रायपुर एयरपोर्ट पर खड़े इस विमान की होगी नीलामी, जानें क्या है पूरा मामला?

India News (इंडिया न्यूज़) Bangladeshi Aircraft In Raipur: बीते लगभग आठ सालों से छत्तीसगढड के रायपुर में खड़े बांग्लादेशी विमान को हटाने की प्रक्रिया तेज हो गई है। जानकारी मिली हैं कि, रायपुर विमानतल अथारिटी ने बांग्लादेशी कंपनी को नोटिस भेजा है। अब रायपुर विमानतल अथारिटी कंपनी के जवाब का इंतजार कर रही है।

HIGHLIGHTS

  • रायपुर में किराया हुआ सवा तीन करोड़
  • कानूनी सलाहकारों के साथ हो रही चर्चा
  • नीलामी के लिए कंपनी के जवाब का कर रही इंतजार

रायपुर विमानतल अथारिटी का कहना है कंपनी का जवाब आते ही नीलामी की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। इसके लिए रायपुर विमानतल अथारिटी ने अपने कानूनी सलाहकारों के साथ चर्चा भी की। इन साढ़े आठ वर्षों में बांग्लादेशी विमान का पार्किंग किराया ही लगभग सवा तीन करोड़ के पार पहुंच गया है।

क्या हैं मामला? 

दरअसल 7 अगस्त, 2015 को बड़ी आपात स्थिति में ढाका से मस्कट जा रहे बांग्लादेशी विमान एमडी 83 खराब हो गया था। जिसके कारण आपात लैंडिंग रायपुर विमानतल में कराई गई थी। उस वक्त इस विमान में लगभग 173 यात्री थे। इन यात्रियों को दूसरे विमान से बांग्लादेशी भेजा गया था। जिसके बाद से ही बांग्लादेशी विमान रायपुर विमानतल में ही ठहरा हुआ था। अब इसी विमान की निलामी की जा रही है।

Also Read: Cold Weather of Chhattisgarh: छत्‍तीसगढ़ में मौसम ने बदली फिर करवट, जाने आपके शहर में कैसा है मौसम का हाल?

 

SHARE
RELATED ARTICLES

Most Popular