सावधान! एक झटके में इंसान को निगल जाते हैं ये जानवर
5 मीटर तक लंबे बर्मा के अजगर होते हैं.
ये हिरण से लेकर मगरमच्छ तक खा जाते हैं.
वहीं उनका मुंह इतना ज्यादा कैसे खुलता है.
दरअसल, अजगर बड़े चौड़े मुंह को ज्यादा खोलने के खास गुण होते हैं.
अजगर के नीचले जबड़े के बीच अति लचीली चमड़ी होती है.
इसी के मदद से बड़े जानवर को निगल जाते हैं.
अजरग पहले चबाते नहीं बल्कि शिकार को पूरा निगलने की कोशिश करते हैं.
बर्मी सांपों के निचले जबड़ों में अलग ही तरह का लचीलापन होता है.
यह आकार में बड़ा होने के कारण सांप ज्यादा तरह जानवरों का शिकार कर सकते हैं.