पूजा में क्यों भटकता है मन, प्रेमानंद महाराज ने बताया
अक्सर ऐसा होता है कि जब लोग पूजा या पाठ करते हैं तो अचानक उनका मन भटकने लग जाता है.
मगर क्या आप जानते हैं कि पूजा के समय मन क्यों भटक जाता है.
अगर आपका भजन और सत्संग करते वक्त पूजा अर्चना में ध्यान नहीं लगता है.
तो इसका कारण प्रेमानंद जी महाराज ने बताया है.
प्रेमानंद महाराज के मुताबिक, जब आप भजन करते हैं तो आपका एकाग्र होने का प्रयास करते हैं.
ऐसे में आपका मन भटक रहा होता है.
दरअसल, पूजा-पाठ में मन न लगने का कारण इधर-उधर मन का विचरण करना.
दरअसल, पूजा-पाठ में मन न लगने का कारण इधर-उधर मन का विचरण करना.
जिस प्रकार से गंदगी साफ करने के लिए झाड़ लगाते है. ठीक उसी तरह आपका मन की गंदगी को निकालने के लिए भजन और नाम जप करना चाहिए.