रात में सोते समय हमें कभी-कभी ऐसा एहसास होता है कि कोई हमें छिपकर देख रहा है
वहीं हमें कभी ऐसा भी ऐहसास होता है कि हमारे बिस्तर के आसपास कोई भटक रहा है
जब आपको हमेशा ऐसा ऐहसास हो तो समझ जाइए कि घर में नकारात्मक का वास हो चुका है
इसलिए घर से नकारात्मक ऊर्जा को बाहर निकाल देना चाहिए, आइए जानते हैं कौन-कौन सी वस्तु से वास्तु दोष उत्पन्न हो सकते हैं
अगर आपके कमरे में बिखरा या टूटा सामान पड़ा है तो ये वास्तु दोष का कारण बन सकता है
कमरे में मरे हुए परिजनों की तस्वीर भी वास्तु दोष का कारण बन सकती है
कमरे के अंदर पड़े कबार बॉक्स भी वास्तु दोष की वजह बन सकता है
दक्षिण दिशा की तरफ पैर करके सोने से भी वास्तु दोष उत्पन्न हो सकता है
घर में बंद पड़ी घड़ी भी वास्तु दोष का कारण बन सकती है